खैरथल तिजारा । एसपी मनीष कुमार के निर्देशन में किशनगढ़बास मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया गया। पुलिस ने मर्डर करने के आरोपी प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि किशनगढ़बास की आदर्श विहार कॉलोनी वार्ड नंबर 14 में जितेन्द्र शर्मा के घर पर नीले ड्रम में व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिली थी।

जिसका खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि प्रेमी जितेन्द्र शर्मा के घर पर 15 अगस्त की रात्रि में प्रेम प्रसंग के चलते मृतक की पत्नी सुनीता उर्फ लक्ष्मी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति हंसराज का मूंह दबाकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने राज खोलते हुए बताया कि आरोपी महिला ने मेरठ में हुए नील ड्रम मिस्ट्री से क्राइम पेट्रोल

पर सीन देखकर अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर, साक्ष मिटाने के लिए श को ड्रम में छुपा कर उसके पर नमक डालकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में आरोपी जितेन्द्र शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी वार्ड न. 14 आदर्श कोलोनी किशनगढ़बास व सुनीता उर्फ लक्ष्मी देवी पत्नि हंसराज निवासी नवादिया जिला शाहजहापुर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072
Cum să recunoști De ce simplul "îmi pare rău" nu este
slot thailand