बदायूं।लोकसभा से सपा सांसद आदित्य यादव ने शुक्रवार को लोकसभा में शीतकालीन सत्र दौरान अपने संसदीय क्षेत्र के गन्ना एवं अन्य किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बदायूॅ- दातागंज मार्ग पर स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष के सामने अपनी बातें रखीं। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र के किसानों के लिए बदायूं-दातागंज मार्ग रेलवे क्रॉसिंग पर एक ओवरबिज की आवश्यकता है जिसके निर्माण के लिए मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। जहां पर लगातार एक बड़ा समूह किसानों का गन्ने की खेती से जुड़ा हुआ है और एकमात्र रास्ता मंडी और चीनी मिलों तक जाने के लिए किसानों के पास सिर्फ दातागंज से बदायूं आने का यही एक रास्ता है। वहीं पर एक रेलवे फाटक पड़ता है वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा यहां एक अंडरपास प्रस्तावित कराया गया है। यहां पर किसान गन्ना के साथ ही और फसलें बहुत अधिक मात्रा में करते हैं। जहां किसानों को मंडी एवं चीनी मिलों तक जाने के लिए इसी एक सड़क से गुजरना पड़ता है यदि इस रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास का निर्माण हुआ तो यहां के किसानों को बरसात में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
अंडरपास अभी स्वीकृत किया गया है उसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है। अगर तत्काल ही रेलवे मंत्रालय इसको संज्ञान में लेता है तो वो अंडरपास की जगह ओवरबिज बने जिससे क्षेत्र के किसानों को ज्यादा सहूलियत मिलेगी। कई जगहों पर अंडरपास बने हैं जहां पानी भर जाता है जिससे आम जनमानस को मुसीबतों का का सामना करना पड़ता है। इसीलिए ओवरब्रिज ही एक विकल्प है जिससे किसानों को राहत मिलेगी।