खैरथल-तिजारा, 11 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जारी पत्र के तहत इस वर्ष भी समाज कल्याण सप्ताह का

आयोजन 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक प्रदेश भर में किया जाएगा। समाज कल्याण सप्ताह का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिला एवं बच्चों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के साथ-साथ

सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों के विरुद्ध जनचेतना जागृत करना है।
समाज कल्याण अधिकारी रमेश धहमीवाल ने बताया कि विशेष रूप से इस सप्ताह के प्रथम दिन, यानी 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर

एक भव्य राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समाज, सांस्कृतिक, कला, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थाएं सम्मानित की जाएंगी। जिनका नामांकन 15 सितंबर तक जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी, राजकीय अम्बेडकर बालक

छात्रावास, खैरथल में प्रस्तावित किया जा सकता है।
समाज कल्याण अधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, नागरिकों और समस्त हितधारकों से अपील की है कि वे समय रहते योग्य उम्मीदवारों के

प्रस्ताव भेजें, ताकि सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जा सके।
