बदायूं। सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) सीएल यादव व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्व में रक्षाबंधन से पहले दुकानों पर छापा मार कार्रवाई की

गई। उन्होंने गुप्ता मिष्ठान भंडार बिल्सी से बर्फी, सुनील किराना स्टोर से काजू, अशोक मिष्ठान भण्डार से खोया, प्रेम किराना स्टोर से धनिया पाउडर का नमूना भरा। सुरेश किराना स्टोर ब्रह्मखेड़ा से सरसों तेल, अर्जुन

किराना स्टोर से सरसों तेल व दलिया, मोहम्मद सलीम अलापुर के यहां से खोया, इरफान अलापुर की दुकान पेड़ा, सिसौदिया स्वीट्स म्याऊ से सोन पापड़ी का नमूना लिया। इन सभी नमूनों को जांच के लिए लैब पर भेजा

जाएगा। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भगवत सिंह, राजेंद्र नाथ मिश्रा, शंकर बिंद, खुशीराम, प्रिया त्रिपाठी, सीमा यादव मौजूद रही।

Oplus_131072
slot thailand