बदायूँ।प्राथमिक विद्यालय शहबाजपुर नं एक एवं प्राथमिक विद्यालय शहबाजपुर नं दो नगर क्षेत्र का वार्षिक उत्सव एवं रिजल्ट वितारण कायर्क्रम आयोजित किया गया। कायर्क्रम के मुख्य अतिथि जिला स्काउट मास्टर सुदेश मिश्रा ने छात्र-छात्राओं अभिभावकों विद्यालय प्रबंध समिति शिक्षकों को संबोधित करते हुये कहा कि विद्यार्थी जीवन में परीक्षा परिणाम एक महत्वपूर्ण क्षण होता है।पूरे वर्ष भर में जो हमने सीखा और समझा व शिक्षकों ने जो वर्ष भर अपने छात्र छात्राओें के साथ परिश्रम किया है।उसका परिणाम रिजल्ट के रूप में मिलता है।

छात्र की बुनियादी प्राथमिक स्तर से बनती है। एआरपी प्रभात कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुये आहवान किया कि निपुण भारत अभियान के लक्ष्य की पूर्ति के अनुसार अपने शिक्षकों से पूर्ण मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करें। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष ने विद्यालय की विकास योजना प्रस्तुत की तथा प्रबन्ध समिति के द्वारा कराये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। पूर्व सभासद सुमन देवी समाजसेबी संजीव ने प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं विद्यालय के समस्त नामांकित छात्रा छात्राओं को स्टडी किट देकर प्रोत्साहित किया। अंत में प्रअ सैयद सरवर अली,तसनीम आरा ने आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शहजाद खाॅ, उमिर्ला देवी, फरहीन, शिफा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

slot thailand