बदायूं। मुस्लिम पी.जी.कॉलेज ककराला में महाविद्यालय परिसर में शासन की योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया ,स्मार्ट फ़ोन वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एस.डी.एम.सदर एस.पी.वर्मा जी एवं मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं महाविद्यालय के संस्थापक हाजी मुस्लिम खां साहब व नगरपालिका ककराला की अध्यक्षा परवीन मुस्लिम साहिबा रही , नोडल अधिकारी डॉ.राजधन जी व महाविद्यालय के प्रबंधक अजमल खां, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रोशन परवीन आदि की उपस्तिथि में बी.ए./बी.एस.सी. अंतिम वर्ष के कुल 156 छात्र – छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मुहम्मद शोएव द्वारा किया गया।

slot thailand