बदायूँ। थाना जरीफनगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई।
पुलिस के अनुसार ग्राम सिरसौल में नाली में कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया था, जबकि ग्राम दांदरा में पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट की स्थिति बन गई थी। दोनों मामलों में तनाव बढ़ता देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में करन सिंह पुत्र प्यारे निवासी सिरसौल, शमशाद पुत्र कल्लू, नियाज मोहम्मद पुत्र मुन्ने निवासी कस्बा दहगवां, राजेश पुत्र श्यौराज सिंह, हरपाल पुत्र राजेन्द्र सिंह तथा मुनीश पुत्र नरेश पाल निवासी दांदरा शामिल हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर धारा 170/126/135 बीएनएसएस में चालान कर माननीय न्यायालय सहसवान में पेश किया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।