सहसवान। नगर के मोहल्ला मोहदीनपुर में माता रानी के मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई इससे पूर्व मोहल्ले में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जो माता रानी के मंदिर से शुरू होकर गाजे-बाजे के साथ डीजे पर सुंदर मधुर धुनों के साथ होली चौक से होती हुई मोहल्ला मोकमपुर होती हुई माता रानी के मंदिर पर समापन हुई। कलश यात्रा में महिलाओं एवं बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर सुंदर कलश सजाकर हिस्सा लिया नगर के मोहल्ला मोहदीनपुर में मंगलवार से भागवत कथा का शुभारंभ शुरू हुआ।

slot thailand