
सहसबान- नगर के मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर में राम मंदिर में श्री राधा अष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया मंदिर में छप्पन भोग तैयार किए गए । संकीर्तन में महिला श्रद्धालुओं मंदिर परिसर में श्री राम मन्दिर के पुजारी गौरव कुमार द्वारा संकीर्तन का आयोजन किया गया। महिला श्रद्धालुओं ने श्री राधा जन्मोत्सव की बधाइयां गाकर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया।


महिला श्रद्धालु सुमन द्वारा मैं तो भानु बाबा के डिंग जाऊंगी हां बधाई लेके आऊंगी,भजन गाया। वहीं, श्रद्धालु गीता माहेश्वरी द्वारा मेरी लाडो का जन्मदिन आयो री, तीन लोकन से प्यारी राधा रानी हमारी, मिश्री से मीठे बोल हमारी राधा रानी के भजन गाकर सभी को


मंत्रमुग्ध कर दिया। महिला श्रद्धालु रीना माहेश्वरी द्वारा बरसाना बजत बधाई किरत घर लाली आई भजन गाया गया। इसके उपरांत भगवान श्री गणेश की आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके , सौरभ गुप्ता, विकास माहेश्वरी, नूतन माहेश्वरी, विक्रम, आशीष कुमार, राहुल, डॉक्टर सूरज ,राधे श्याम,रितूराज,नीरेश आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

