सहसवान। नगर के इतिहासिक तीर्थ स्थल सरसोते पर होली पर लगने वाले एकादशी मेले में दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को सजाने में जुटे वहीं मेले में रंग गुलाल, पिचकारी, मिठाइयों, की दुकान, बिसात खाना, सॉफ्टी, झूले, चाट पकौड़ी, यदि दुकानें सजने लगी आपको बता दें नगर के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल पर लगने वाले मेले का उद्घाटन दो तारीख बृहस्पतिवार को एसडीएम विजय कुमार मिश्र द्वारा किया जाएगा बता दे मेला कमेटी ने बताया इस मेले में दुकानदार लोग अपनी-अपनी दुकानों को काफी दूर से चलकर आते हैं। और इस मेले में अपनी-अपनी दुकानों को लगाते हैं।किसी भी दुकानदार को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी इस मेले का उद्घाटन दो तारीख दिन बृहस्पतिवार को होगा और यह मेला पांच तारीख तक चलेगा।

slot thailand