बदायूं -उत्तर प्रदेश बार काउंसलिंग के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान सदस्य शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने आगामी चुनावो को लेकर बदायूं कचहरी परिसर में जनसंपर्क किया कई पुराने नए वकीलों से मुलाकात करी वकीलों ने उनको पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया वकीलों के चेंबर पर अल्प बैठक कर वकीलों की समस्याओं को सुना और यह विश्वास दिलाया कि कहीं किसी वकील को कोई समस्या आती है तो मैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं वकीलों ने भी यह विश्वास दिलाया की पूरा वकील समाज शिरीष मेहरोत्रा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।ओर उनको आगामी चुनाव में बड़ी

सफलता हासिल कराके ही रहेंगे।उन्होंने कई नए वकीलों को सीपीओ सर्टिफिकेट दिए व बैंड सेरेमनी करी।उन्होंने वकीलों को उन्होंने विश्वास दिलाया जब-जब वकील के आगे किसी प्रकार की कोई समस्या आएगी वह उनके दुख सुख में उनके साथ सदैव खड़े रहेंगे जैसा कि वह पूर्व अध्यक्ष पद पर होकर उन्होंने वकीलो के दुख दर्द को अपना समझा और उनके हर समस्या का समाधान कराया।इस मौके पर उनके साथ बरेली से आये डॉ बनकेश शर्मा,एडवोकेट कृष्णा कुमार गंगवार, राजेश गुप्ता, एडवोकेट शिव शंकरपाल दीपक मोहर, सृष्टि शर्मा व अन्य अधिवक्ता साथ रहे।

slot thailand