बारावफात पर जुलूस का करेंगे स्वागत, कारागार में बांटेंगे बिस्किट/फल

बदायूं। जेल मैनुअल उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित एवं जेल मेनुअल के अंतर्गत सन् 1938 से संचालित उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ के यशस्वी चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव द्वारा जनपद बदायूं के जिला सचिव के रूप में मोहम्मद शमसुद्दीन शम्स को पुनः दूसरी बार जिला सचिव नियुक्त किया गया है।

दूसरी बार जिला सचिव बनने पर जनपद के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला सचिव शमसुद्दीन शम्स का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। जिला सचिव ने बताया कि संस्था को देश की आजादी से पूर्व ब्रिटिश शासन के दौरान जेल मैनुअल में स्थान दिया गया था। आजाद देश होने के बाद इस संस्था द्वारा जेल

मैनुअल के अनुसार कारागारों में व्यापक रूप से बंदियों के जीवन को सुधारने व बंदियों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सदैव प्रयासरत रही है। उन्होंने आगे बताया कि संस्था के स्लोगन “अपराध से घृणा करो, अपराधी से नहीं..” की तर्ज पर काम करते हुए लगातार प्रयासों से कारागारों में बंद बंदियों के जेल से छूटने पर प्रभावी असर देखा गया है।


दूसरी बार जिला सचिव बने मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह मेरा स्वागत किया गया है उसी जोश से कमेटी का कार्य करना है। कमेटी का लक्ष्य समाज को अपराध मुक्त बनाना है जिसे हम सब मिलकर प्रशासन का सहयोग कर प्राप्त कर सकते हैं।


डॉ नेत्रपाल सिंह शैलानी एवं पूर्व प्रधानाचार्य सी पी सिंह ने कहा कि कमेटी द्वारा राम बारात बाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा गुरु गोविंद जयंती पर शोभा यात्रा का जबरदस्त स्वागत किया गया जो काबिले तारीफ है इसी क्रम में आने वाली 5 सितंबर को जुलूस ए मुहम्मदी का इस्तकबाल भी कमेटी द्वारा कैंप लगाकर किया जाएगा।

पूर्व प्रधानाचार्य मोहम्मद खिजर अहमद ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि विगत वर्ष शमसुद्दीन शम्स के नेतृत्व में कमेटी द्वारा ज़िला कारागार, वृद्धा आश्रम, कुष्ठ आश्रम में ऊनी वस्त्र कंबल एवं फल वितरण आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जो सराहनीय हैं। इन्हें प्रदेश चेयरमैन द्वारा दुबारा जिला सचिव बनाए जाने पर हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।

आरिफ़ नूरी ने कहा कि इस बार बारावफात के मौके पर जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को फल या बिस्किट वितरित किए जाएं। जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया।
अंसार अल्वी उर्फ गुड्डू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मीडिया प्रभारी इंतज़ार हुसैन, अंसार अली, धर्मपाल सिंह, डॉ अशरफ अली, अहमद नबी उर्फ भाई भाई, सगीर अली,मुहम्मद आरिफ नूरी, रामऔतार मिश्र, तारिक अब्दुल्लाह आदि मौजूद रहे।

Cum să recunoști De ce simplul "îmi pare rău" nu este
slot thailand