बदायूँ। थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम मदारपुर में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट व झगड़े के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना जरीफनगर पुलिस ने मुकदमा संख्या 317/2025, धारा 191(2), 193(3), 190, 115(2), 352, 351(2), 110, 118(1) व 117(3) बीएनएस के अंतर्गत वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पवन कुमार पुत्र भाऊ सिंह, छोटेलाल पुत्र बुलाकीराम, नरेन्द्र पुत्र चिम्मन सिंह, प्रमोद पुत्र हेमपाल, अर्जुन पुत्र भाऊ सिंह, आलोक पुत्र गंगा सिंह एवं अशोक कुमार पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम मदारपुर शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को मदारपुर मोड़ से गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।