अलवर सांसद क्षेत्र विकास की नई राह: सड़क परियोजनाओं से कनेक्टिविटी सुधरेगी, उद्योग व ग्रामीण समृद्धि को मिलेगा बल
भिवाड़ी का विकास, स्वच्छता और स्मार्ट कनेक्टिविटी की ओर: जलभराव से मिलेगी राहत और नए मार्गों से समृद्ध भविष्य की दिशा

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी के आवास पर अलवर लोकसभा क्षेत्र के सड़क तंत्र के विकास पर हुई विस्तारपूर्वक प्रस्तुति
अलवर लोकसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग विस्तार व नये निर्माण कार्यों की मिली सैद्धांतिक सहमति के रूप में सौगाते
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एक आधुनिक और संकल्पवान राष्ट्र के रूप में आगे बढ रहा है – केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव

नई दिल्ली/खैरथल-तिजारा/अलवर, 16 सितम्बर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद श्री भूपेंद्र यादव एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को नई दिल्ली में श्री नितिन गडकरी के आवास पर अलवर लोकसभा क्षेत्र में सड़क तंत्र के विस्तार उसे सुदृढ़ करने व नये निर्माण कार्यों के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई।

प्रतिनिधि मंडल ने सौगातों पर आभार जताया, हस्तशिल्प सामग्री व कलाकंद किया भेंट
अलवर लोकसभा क्षेत्र (अलवर, खैरथल,तिजारा,राजगढ़, रामगढ़, बहरोड़ व मुंडावर) के जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव की अगुवाई में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का अभिनंदन किया। उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, सरिस्का एलिवेटेड रोड परियोजना,

पनियाला-बड़ौदा मेव एक्सप्रेसवे (भारतमाला परियोजना), तथा CRIF परियोजनाओं की सौगातों पर आभार व्यक्त किया।उन्होंने रामगढ़ क्षेत्र की प्रसिद्ध पॉटरी व महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार हस्तशिल्प सामग्री तथा अलवर की खास पहचान कलाकंद भेंट किया।

इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र की कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी सुधार होगा, जिससे ग्रामीण विकास, रोजगार सृजन और आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी। विशेष रूप से, सरिस्का एलिवेटेड रोड से टाइगर रिजर्व में वन्यजीव सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए दुर्घटना रोकथाम पर विशेष बल दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के साथ बैठक कर क्षेत्र में रेलवे विकास हेतु अहम पहल की थी।जिससे अलवर जिले को कई सौगात मिली थी।
परियोजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ गति देने के दिए निर्देश
केंद्रीय वन मंत्री एवं केंद्रीय सड़क मंत्री की उपस्थिति में अलवर लोकसभा क्षेत्र की सड़क विकास आवश्यकताओं और प्रस्तावित नए प्रोजेक्ट्स की विस्तृत प्रेजेंटेशन दी। जिसके तहत प्रगतिरत मुंडावरा-तालवृक्ष-कुशालगढ़-नटनी का बारां एंव अलवर (बड़ौदा मेव) से आगरा स्पर के तहत कार्य का कम प्रगति से होना अवगत कराया जिस पर केंद्रीय सड़क मंत्री ने बैठक के दौरान एनएचआई के उच्च अधिकारियों को दूरभाष से निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्ता पूर्वक करते हुए तेजी से करने के निर्देश दिए।

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बगड़ तिराहा-नौगांवा 4 लेन शोल्डर के साथ सड़क चौड़ीकरण का होगा सर्वे
बैठक में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बगड़ तिराया से नौगांव सेक्शन( एनएच 248A, अलवर नूंह सेक्शन) की 2 लेन शोल्डर सड़क को 4 लेन शोल्डर सड़क के साथ चौड़ा करने के नए प्रस्ताव पर चर्चा की ताकि एनसीआर अलवर क्षेत्र के ट्रैफिक जाम को कम किया जा सके जिस पर केंद्रीय सड़क मंत्री ने अधिकारियों को सर्वे कर प्रस्ताव बनाने की निर्देश दिए।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने एनएच 248ए के अलवर नूह खंड पर स्थित रामगढ़ बाईपास और रेलवे समपार संख्या 95 पर लेफ्ट हैंड साइड सहित रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को अनुमोदित एवं कार्य प्रारंभ करने हेतु केंद्र सड़क मंत्री को अवगत कराया जिस पर उन्होंने शीघ्र अनुमोदन कर कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया।
तिजारा विधानसभा क्षेत्र में भिवाड़ी जलभराव समस्या पर हुआ मंथन
केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव ने बैठक में अलवर सांसद क्षेत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं में से एक भिवाड़ी जलभराव समस्या पर विस्तार से चर्चा कि गई। उन्होंने बताया कि भिवाड़ी क्षेत्र में 6 एमएलडी सीईटीपी के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों का दूषित पानी शोधित कर उन्हें आरो संयंत्र के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों को पुन उपयोग हेतु भेजा जा रहा है तथा घरेलू दूषित पानी के नियंत्रण हेतु 34 एमएलडी के एसटीपी का कार्य प्रगति रत है जिससे भिवाड़ी क्षेत्र में दूषित पानी की समस्या का समाधान होगा। जिस पर केंद्रीय सड़क मंत्री ने नेशनल हाईवे पर होने वाले जल भराव की समस्या के समाधान हेतु केंद्रीय स्तर पर दोनों राज्यों एवं एनएचएआई के अधिकारियों कि उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर स्थाई समाधान के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने नीमराना से भिवाड़ी तक प्रस्तावित सड़क को भिवाड़ी से केएमपी तक बढ़ाने तथा एनएचएआई द्वारा विकसित कराए जाने का प्रस्ताव रखा, इसके निर्माण से उच्च गति वाला संपर्क मार्ग मिलेगा जिससे यात्रा समय में कमी आएगी और भिवाड़ी अलवर मार्ग अथवा केएमपी एक्सप्रेसवे तक जाने वाले अन्य स्थानीय मार्गों पर जाम की समस्या से राहत मिलेगी साथ ही उद्योगों को अपने माल को केएमपी और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर लाने-लेजाने में सुविधा मिलेगी। जिस पर केंद्रीय राजमार्ग मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया।
रामगढ़ विधानसभा के महत्वपूर्ण कार्यो पर चर्चा एंव बनी सहमती
केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने स्थानीय नागरिकों की मांग के अनुरूप रामगढ़-गोविंदगढ़ एसएच 45 पर ग्राम बरवादा के निकट इंटरचेंज स्वीकृति के लिए संशोधन किए जाने का प्रस्ताव रखा जिससे आसपास स्थित क्षेत्र के समग्र सामाजिक, आर्थिक विकास को गति मिलेगी तथा नागरिकों के आवागमन सुविधा को भी अत्यधिक सुलभ बनाएगी तथा इस कार्य से न केवल रामगढ़ एवं गोविंदगढ़ अपितु नगर पालिका नौगांव सहित आसपास के अनेक ग्रामों एवं कस्बों को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से सुगम, त्वरित एवं निर्बाध संपर्क प्राप्त होगा। इस पर केंद्रीय सड़क मंत्री श्री गडकरी ने सहमति प्रदान कर अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
राजगढ़ व लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख विकास कार्यों पर विचार-विमर्श व सहमति बनी
केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने प्रगतिरत एनएच 921 के चार लाइन में चौड़ाइकरण के सहित महुआ, मंडावर, गढी सवाईराम एवं माचाड़ी में बाईपास तथा पुनर्संरेक्षण का निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाने का प्रस्ताव रखा जिस पर उन्होंने दिसंबर माह तक सभी स्वीकृतियां प्रदान कर शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास लगे अवैध ढाबा, स्टॉल आदि को स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की मदद से हटाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार उन्होंने रैणी से बालाजी (एमडीआर 326) एवं पंचमुखी हनुमान जी बांदीकुई से हिंगोटा (एमडीआर 447) को सीआरआईएफ योजना में स्वीकृति और बजट आवंटन करने का प्रस्ताव रखा जिस पर केंद्रीय सड़क मंत्री ने सहमति प्रदान कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इन दोनों मार्गों के निर्माण से रैणी एवं राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे साथ ही बांदीकुई, बैजूपाड़ा, मंडावर, रैणी, दौसा एंव अलवर जिलों के कई अन्य क्षेत्रों को जोड़ने का मार्ग सुगम होगा तथा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी, अलवर जिले के उकेरी स्थित कपिल मुनि धाम और एनई 4 तथा एनएच 921, एसएच 78 को जोड़ने का कार्य भी इसके माध्यम से होगा। यह सड़क पंचमुखी हनुमानजी को बांदीकुई को भी जोड़ेगी।
इसी प्रकार केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने अलवर की लाइफ लाइन भिवाड़ी से सिकंदरा तक स्टेट हाईवे 25 को नेशनल हाईवे घोषित करने का प्रस्ताव रखा, उन्होंने कहा कि यह मार्ग दौसा, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर के लोग बहुतायत में उपयोग में लिया जाता है तथा हरियाणा के यात्री भी मेहंदीपुर बालाजी जाने के लिए इस सड़क मार्ग का उपयोग करते हैं। जिस पर केंद्रीय सड़क मंत्री ने इसे गति शक्ति योजना के तहत प्रस्ताव तैयार कर आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। गति शक्ति योजना के तहत सड़क का विकास होने पर स्टेट हाईवे 25 पर आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी।
बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र – दिसंबर माह तक होगें एनएच48 प्रगतिरत कार्य पूर्ण
बैठक में केंद्रीय वन मंत्री की अवगत कराने पर केंद्रीय सड़क मंत्री ने बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाले दिल्ली-जयपुर एनएच 48 के मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य को आगामी तीन माह में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नीमराना क्षेत्र में करण सिंह पुरा के पास फ्लावर और यू-टर्न निर्माण कब प्रस्ताव बैठक में रखा, ताकि औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर हो तथा स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित, त्वरित और सुविधाजनक यात्रा मार्ग प्राप्त हो सके जिस पर केंद्रीय राजमार्ग मंत्री ने सहमति प्रदान कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
इसके साथ केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव ने यहां के महत्वपूर्ण विकास कार्यों के प्रस्ताव बैठक में रखें जिसमें बहरोड मैन क्रॉसिंग फ्लाईओवर की सर्विस रोड का रखरखाव को शीघ्र कराने, बहरोड़ कस्बे में अंडरपास का निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा ताकि बहरोड-शेरपुर पर स्थित हरिजन बस्ती को श्मशान घाट से कनेक्टिविटी मिल सके साथी ट्रैफिक जाम की स्थिति का सामना ना करना पड़े, जागुवास ब्रिज निर्माण कार्य करवाने, जैनपुरवास क्रॉसिंग पर ब्रिज निर्माण कार्य करवाने, दहमी क्रॉसिंग की उचित मार्किंग करवाने, एनएच 48 टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को टोल में छूट दिलवाने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल रहे। केंद्रीय सड़क मंत्री ने बहरोड़ कस्बे में श्मशान घाट के सामने एक नया अंडरपास बनवाने पर सहमति प्रदान कर प्रस्ताव तैयार करने, जैनपुरवास क्रॉसिंग में रुके हुए ब्रिज निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने, जागुआर ब्रिज निर्माण कार्य गुणवत्ता एंव समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के निर्देश दिए तथा एनएच 48 पर स्थानीय लोगों को टोल में छूट दिलाने का आश्वासन दिया।
मुंडावर विधानसभा सभा- बड़ौदामेव-पनियाला एक्सप्रेसवे पर सर्विस रोड बनाने हेतु होगा सर्वे
बैठक में पनियाला बड़ौदा मेव एक्सप्रेसवे (भारतमाला परियोजना) पर ग्रामीण इलाके टेहडकी, काली पहाड़ी, पहल आदि क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण एवं ग्राम पेहल के पास लिंक रोड का निर्माण (ओडीआर 35 ततारपुर चौराह से हरियाणा सीमा तक) का प्रस्ताव रखा, उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस वे के दोनों और घनी आबादी क्षेत्र है, यहां के मुख्यत लोग कृषि और लघु व्यवसाय पर निर्भर है एक्सप्रेस वे बनने के पश्चात एप्रोच रोड के माध्यम से किसान अपने खेतों में पहुंच कर आसानी से अपना कार्य कर सकेंगे। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को एप्रोच रोड हेतु प्रस्ताव पर तैयार करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत अलवर क्षेत्र में नए राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किए जाने की संभावना है। मंत्रीगण ने यह भी स्पष्ट किया कि अलवर लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु उठाए गए सभी कदम सतत विकास के लक्ष्य के अनुरूप होंगे।
बैठक में वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा, तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, जिला प्रमुख बालवीर छिल्लर,सड़क एवं परिवहन मंत्रालय सचिव उमाशंकर, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं महासिंह चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश, पूर्व विधायक किशनगढ़ बस रामहेत सिंह यादव, पूर्व विधायक मनजीत चौधरी, पूर्व विधायक जयराम जाटव, पूर्व विधायक मामन सिंह यादव, प्रधान दौलत राम जाटव व वीरवती देवी, संजय नरूका, बलवान सिंह यादव, मोहित यादव, बस्तीराम यादव, संदीप दायमा, बन्ना राम मीणा, इंद्र यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध व्यक्ति मौजूद रहे।