सहसवान-एसडीएम साईं आश्रित शाखमुरी देर शाम अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे वहां उन्होंने अस्पताल में तैनात अधिकारियों की उपस्थिति के लिए रजिस्टर चेक किया इसके बाद उन्होंने आपातकालीन वार्ड में तैनात स्टाफ नर्सों से बात की मरीजों के हाल-चाल को जाना वहीं चिकित्सा प्रभारी को सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए इसके बाद अस्पताल में सफाई व्यवस्था शौचालय पेयजल, सप्लाई का जायजा लिया औषधि स्टोर में एसडीएम ने रजिस्टर से दवाइयों को मिलान किया इसके साथ ही अस्पताल स्टाफ को एसडीएम ने ड्रेस में आने के निर्देश दिए। एसडीएम साईं आश्रित शाखमुरी ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई बड़ी खामी नहीं पाई गई व्यवस्था में और ज्यादा सुधार लाने के लिए आदेश दिए गए हैं।