बदायूं। बदायूं के युवा कवि षट्वदन शंखधार का सम्मान एक शाम राष्ट के नाम कार्यक्रम में किया गया।| कार्यक्रम बरेली में केशव कृपा संघ कर्यालय में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि आचार्य देवेन्द्र देव केन्द्रीय सर्वयम प्रभारी ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजपाल जी सह प्रांत कार्यवाह रहे तथा मुख्य वक्ता के रूप में डां रविशरण सिंह चौहान प्रधानाचार्य जय नारायण इंटर कालेज बरेली रहे ।

कार्यक्रम में डां रविशरण सिंह चौहान ने कहा कि संस्कार भारती एक ऐसी संस्था है जो पूरे भारत वर्ष में कला और साहित्य के लिए काम कर रही है बाबा योगेन्द्र के द्वारा लगाया गया यह पौधा आज वट वृक्ष के रूप में पुष्वित और पल्लवित हो रहा है
राजपाल जी ने कहा कि संस्कार भारती ब्रंज प्रांत द्वारा निरंतर समाज में करायें जा रहे कार्यक्रम समाज को

लोक कलाओं से जोड़ रहें हैं हमारी संस्कृति/ साहित्य को बचाने में संस्कार भारती की ही अहम भूमिका है | पूरे ब्रज प्रांत में यह संस्था विस्तृत रूप से कार्य कर रही है और दबी हुई प्रतिभाओं को मंच तक लेकर आ रही है ।बदायूं पहुंचे कवि षट्वदन शंखधार एवम् डां गीतम सिंह को प्रांतीय मंत्री कुलदीप वर्मा ने पटका ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट किया।और उनका काव्य पाठ भी सुना गया ।

कार्यक्रम का संचालन डां अवनीश यादव प्रधानाचार्य ने किया | बरेली के रणवीर प्रसाद गौण,डां देवेन्द्र देव, उपेंद्र सक्सेना,डां गीतम सिंह, राजेश त्रिपाठी,आरोही रावत ,नीलमा रावत, कुलदीप वर्मा,अमन पटेल आदि सभी ने काव्य पाठ किया।






