Sambhal: Bullying and brutal sabotage with the processions

पूरा मामला यूपी के जनपद सम्भल की सदर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला दुर्गा कालोनी का है, जहाँ जनपद रामपुर से बारात आई थी, बताया जाता है कि बारातघर के बाहर रिक्शाचालक का पहिया किसी शख्स के पैर पर चढ़ गया, फिर तो वहां पर बबाल शुरु हो गया, लोगों ने वहां खड़ी उन बारातियों की लाखों रुपए की कारों को तोड़ डाला लोगों ने कुछ बारातीयो को भी पीट कर घायल कर दिया, मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके से तीन बबालियों को पकड़ कर ले गई, एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

संभल से कपिल अग्रवाल के साथ अवनीत चौहान की रिपोर्ट

By Monika

slot thailand