Sambhal: Arena became the stage of marriage, fierce fight took place between the bride and groom’s maternal uncle

मामला बनियाखेड़ा थाना के एक गांव का है जहां दिल्ली से बारात आई थी.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जयमाल के समय कन्यापक्ष ने वीडियोग्राफर के बारे में मालुम किया तो
दूल्हे ने वीडियोग्राफर को अपने बजट से बाहर बताते हुए वीडियोग्राफर को न लाने की बात कही बताया जा रहा है कि इस बीच बात बढ़ गई और दूल्हे ने स्टेज पर ही लात मारकर दुल्हन को पटक दिया अपनी पगड़ी भी उतार फेंकी.
आरोपों के अनुसार इस दौरान दूल्हे और दुल्हन के मामा के बीच जमकर पिटाई हुई जयमाला स्टेज अखाड़ा बन गया. बताया गया है कि वर और कन्यापक्ष के बीच बैल्टें चलीं. झगड़े के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे दूल्हा थाने में मौजूद है तो दुल्हन अपने घर पर है ।

संभल से कपिल अग्रवाल की रिपोर्ट

By Monika

Moderné trendy v záhradkárstve 2025: Obľúbené praktiky Slovákov
slot thailand