बदायूं, सहसवान। बताते चलें आगामी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष शोएब नकवी आग़ा भी मैदान में उतर आए। आपको बता दें शोएब नक़वी आग़ा पिछले चुनाव में भी लड़ने का पूरा मन बना चुके थे लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था जिसकी वजह से वह चुनाव नहीं लड़ सके थे और पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में बोट मांग कर मेहनत के साथ चुनाव लड़ाया था लेकिन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी कहीं भी लड़ाई में नहीं टिके थे और वह चौथे नंबर पर रहे थे। जब हमने शोएब नक़वी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि पार्टी ने मुझे काफी सालों से नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी हुई है और इस बार टिकट भी देगी में चुनाव हर हाल में लड़ूगां। मैं पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव जी से पहले ही कह चुका हूं पार्टी से टिकट की दावेदारी मेरी पक्की है मुझे पूरा यकीन है टिकट मुझे ही मिलेगा। लेकिन अगर मुझे टिकट नहीं भी मिला तो भी मैं चुनाव लड़ूगां। सहसवान की जनता मेरे साथ है मैं बरसों से यहां जनता के बीच में रहकर काम कर रहा हूं मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं इस बार सहसवान की जनता मुझ पर भरोसा दिखाते हुए इस बार अध्यक्ष पद का चुनाव ज़रूर जितायेगी। सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट

slot thailand