आमजन की समस्याओं को सुनकर दिए निस्तारण के निर्देश
बदायूँ : 04 अक्टूबर। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिलाओं को सशक्त स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने का कार्य शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में किया जा रहा है। शनिवार को लालपुल के निकट नाहर खाँ सराय निवासी राजाराम महिला इण्टर कॉलेज की कक्षा 11 की कॉमर्स की छात्रा 14 वर्षीय सलोनी एक दिन की जिलाधिकारी बनी। संपूर्ण समाधान दिवस में उन्होंने आमजन की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना व उनके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए।

तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए ज्वाला प्रसाद व मंजूदेवी की पुत्री सलोनी ने शनिवार को अधिकारियों से आमजन की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनने व उनका गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के लिए कहा। इस अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के प्रचार प्रचार संबंधी पंपलेट का विमोचन भी किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर चकरोड पर से अवैध कब्जा हटवाने, भूमि पर से कब्जा हटवाने, आवास की मांग, भूमि की पैमाइश कराने, राशन कार्ड में यूनिट बढ़वाने, बड़े हुए बिजली के बिल को ठीक कराने सहित विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 42 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 07 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
