सहसवान- सर सैयद अहमद खान के महान विचारों और मिशन पर आयोजित एक अंतर-विद्यालय स्किट प्रतियोगिता में सहसवान की रहने वाली होनहार छात्रा ज़ाइना आतिफ़ ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है,ज़ाइना आतिफ़, जो ए.एम.यू. गर्ल्स स्कूल की 10 वीं कक्षा की छात्रा हैं, ने अपनी टीम के साथ मिलकर ‘सर सैयद डे सेलिब्रेशन’ के तहत सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज़ द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है सर सैयद के विजन को जीवंत करती प्रस्तुति प्रतियोगिता का विषय ‘सर सैयद का विजन और मिशन’ था, जिस पर ए.एम.यू. गर्ल्स स्कूल की टीम ने एक बेहद रोचक और प्रभावशाली स्किट ड्रामा प्रस्तुत किया ज़ाइना की इस सफलता ने न केवल उनके विद्यालय ए.एम.यू. गर्ल्स स्कूल को गौरवान्वित किया है, बल्कि उनके गृह नगर सहसवान, बदायूं के लिए भी यह एक अत्यंत गर्व का क्षण है इससे पहले भी ज़ायनाह आतिफ कई बार फर्स्ट प्राइज जीत चुकी है क्लास सिक्स के एंट्रेंस मे भी पूरी यूनिवर्सिटी टॉप कर चुकी है शिक्षा और कला का अद्भुत संगम यह विजय दर्शाती है कि सहसवान की बेटियाँ शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। 10वीं कक्षा की छात्रा ज़ाइना ने साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती। उनकी यह उपलब्धि अन्य छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है कि वे भी अपनी प्रतिभा को पहचानें और बड़े मंचों पर निखारें ज़ाइना आतिफ़ को इस शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई पूरा सहसवान उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है और उन्हें अपनी गौरवशाली बेटी मानकर अभिभूत है।

slot thailand