सहसवान। बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र चुनाव 2023 के लिए आज सुबह 8: बजे बैलेट पेपर द्वारा मतदान प्रारंभ हुआ लेकिन आज सुबह से ही मौसम खराब होने के चलते रिमझिम बारिश भी होती रही इसी बीच नगर पालिका परिषद सहसवान में बूथ संख्या 96 में स्नातक मतदाता 489 का पोलिंग बूथ बनाया गया जिसमें 4 बजे तक 360 वोट पड़े इसी तरह ब्लॉक परिसर में बनाए गए।

बूथ पर 512 स्नातक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए 319 वोट पड़े मौसम खराब होने के बावजूद भी मत डालने में मतदाताओं में रुचि दिखाई दिया कड़ी चौकसी के बीच तहसीलदार सहसवान की देखरेख में नगर पालिका सहसवान मे मत डाले जा रहे है। इसी तरह ब्लॉक परिसर में नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार की देखरेख में मतदाता मतों का प्रयोग कर रहे हैं।मतदान स्थल से सभी प्रत्याशियों के एजेंटों को दूर रखा गया और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स का इंतजाम किया गया है बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में 14 दावेदारों ने हिस्सा लिया है। अब देखना है कि चुनाव किसके पक्ष में जाता है।

slot thailand