सदर विधायक पूर्व राज्यमंत्री महेश चन्द गुप्ता ने आज अपनी विधानसभा में क्षेत्र पंचायत निधि से बनी सड़के ग्राम सल्लन नगर,चकोलर,दुगरैया एवं विधायक निधि से सदुल्लापुर भितारा में सीसी रोड का लोकार्पण किया।
उक्त सभी ग्रामपंचायत में सदर विधायक का ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया


इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज आप के गॉव में आपकी मांग पर सड़को का निर्माण हुआ है आज मेरे द्वारा जिन सड़को का शिलान्यास हुआ है वास्तव में इन सड़कों की आप के गॉव को अति आवश्यता थी मेरा प्रयास रहता है कि आप लोग गॉव के हित में जो मांगते है वह अबस्य मिले मैं लगातार आपके सुख दुख में साथ रहता है क्षेत्र के विकास के लिए लगतार प्रयास करता हूँ

और मुझे खुशी है की मेरी विधानसभा क्षेत्र में पर्त्येक गॉव में विकास कार्य हो रहा है चाहे वह विधायक निधि से हो,क्षेत्र पंचायत निधि से हो, या pwd के माध्यम से हो या अन्य योजनाओं के माध्यम से आगे भी विकास की गति और तेज होगी विधानसभा क्षेत्र के एक एक गॉव,मझरा का विकास हमारी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पति अनेकपाल सिंह पटेल जी,चेयरमैन पति अरविंद सिंह,अंकित पाठक, वीर सिंह प्रधान,ओमपाल राजपूत, राजेन्द्र पाल प्रधान,अशोक फोजी प्रधान,पंकज गुप्ता,आदेश शर्मा,धीरेंद्र सिंह,सहित सम्मनित ग्रामीण उपस्थित रहे।

slot thailand