बदायूं।आरटीएम सोसाइटी फॉर सोशल डेवलपमेंट की टीम ने रविवार को नगर पंचायत सैदपुर नगर में संगठन का विस्तार किया।
नगर पंचायत के नागरिकों ने आरटीएम टीम का गर्मजोशी के साथ स्वागत सम्मान किया, इस कार्य को बेहद प्रेरणादायक बताया कार्यक्रम में नगर पंचायत के चेयरमैन इशरत अली खान, तथा आज़म हुसैन, डॉ. इमरान, मुजीब खान, सदफ अली, रिज़वान खान, रज़ा हुसैन, मुनीर उद्दीन, रिज़वान नूरी और खालिद खान मौजूद रहे। सभी प्रतिष्ठित लोगों ने सोसाइटी के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करने की शपथ ली। उन्होंने वादा किया कि वह आरटीएम परिवार के साथ मिलकर हर जरूरतमंद की सहायता करेंगे और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे।


इस अवसर पर समाजसेवी आज़म हुसैन को सैदपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर का पद प्रदान किया गया। वह लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय हैं और हमेशा जनहित के कार्यों में आगे रहते हैं।यह भी स्पष्ट किया गया कि आर.टी.एम सोसाइटी एक पूरी तरह से गैर-राजनीतिक संगठन है। सोसाइटी का उद्देश्य केवल समाज सेवा, जागरूकता फैलाने और जरूरतमंद लोगों की सहायता करने पर केंद्रित है।
डायरेक्टर रिदा खान ने बताया कि आरटीएम सोसाइटी किसी राजनीति दल से संबंध नहीं रखती सोसाइटी समाज के प्रत्येक वर्ग तक मदद, जागरूकता और विकास संबंधी कार्य जैसे कार्य करती है। सामाजिक आयोजन इस मिशन को नई दिशा प्रदान करता है।
इस अवसर सोसाइटी की डायरेक्टर रिदा खान, मुशीर अली, रफ़त खान, नीशू खान और जमशेद खान मौजूद रहे।