बदायूं।सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त आरटीएम सोसाइटी फॉर सोशल डेवलपमेंट द्वारा बुधवार को पुलिस लाइन चौराहे पर विगत वर्ष की भांति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जनता को जागरूक किया।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में टीएसआई आरएल राजपूत,एसआई मनोज कुमार शर्मा, एसआई ललित कुमार,सिपाही प्रभात श्रीवास्तव ने सहभागिता करते हुए राहगीरों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, और भारतीय संविधान के महत्व के बारे में जानकारी दी।
वहीं वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाई गए जिससे कोहरे व सर्दी के मौसम में दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। चौराहे पर राहगीरों को यातायात नियमों का पालन करते पाए गए, उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।

संविधान दिवस पर लोगों को भारतीय संविधान, मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी गई।
आरटीएम सोसाइटी द्वारा ‘यातायात माह’ के अंतर्गत जनपद में अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जहां
सोसाइटी सड़क सुरक्षा, नागरिक जागरूकता और सामाजिक दायित्वों के प्रति लोगों को निरंतर जागरूक, करने का कार्य किया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन ने डायरेक्टर रिदा तनवीर व उनकी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाजहित में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। इस मौके पर अबीर खान, नीशू खान, अलीना, रफ़त खान, जमशेद खान, लाइबा, निज़ाम, साहिब, जुनैद आदि उपस्थित रहे।
