सहसवान-(बदायूं)नगर के मोहल्ला मोहद्दीनपुर में कब्रिस्तान के बराबर से जाने वाले मोहकमपुर मार्ग की स्थिति बदतर हो गई है। उक्त मार्ग की दूरी लगभग 1 किलोमीटर किमी है, जो आवागमन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। यह सड़क मोहिउद्दीनपुर कोल्हार, खैरपुर, काजी मोहल्ला यदि गांव एवं मोहल्ले को जोड़ती है, इसी रास्ते से बड़े एवं छोटे वाहन चालक गुजरते हैं। इस सड़क पर साफ सफाई ठीक से न होने के कारण नालियों का पानी भी टूटी हुई सड़क के गड्ढों में भर जाता है, जिसके कारण राहगीरों का अवागमन कष्टदायक हो गया है, दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है, मोहल्ले वासियों ने महीनों से सड़क मरम्मत की मांग करते आ रहे हैं‌। लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं। जल भराव के चलते सड़क मुसीबत भारी हो गई है, थोड़ी सी चूक के चलते कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।मोहल्ले वासियों ने विभागीय अधिकारियों से जल जमाव की समस्या दूर करने के साथ सड़क की स्थिति ठीक कराने की मांग की है।