हिंदू संगठन ने चौकी के पास रोड पर गौवंशीय पशु का कटा हुआ सिर रखकर किया प्रदर्शन
पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे सीओ सिटी के आधा घंटे में कार्यवाही के आश्वासन पर माने हिंदू संगठन के लोग

कुंवर गांव। थाना सिविल लाइन क्षेत्र की नावादा चौकी पर उस समय हंगामा हो गया जब बुधवार को शाम के समय ग्रामीणों ने मथुरा बरेली हाइवे स्थित बीआरबी स्कूल के पीछे खेतिहर इलाके में भारी मात्रा में गौवंशीय पशुओं के अवशेष , पशुओं के कटे हुए सिर पड़े मिले ग्रामीणों ने इसकी सूचना हिंदू संगठन व पीपल फॉर एनीमल्स के अध्यक्ष वीकेंद्र शर्मा को
को दी मौके पर हिंदू संगठन लोग व बीकेंद्र शर्मा पहुंच गए जिन्होंने पुलिस को सूचना दी । गौवंश का कटा हुआ सिर लेकर नवादा चौकी के पास पहुंच गए और जाम लगा दिया ।रोड पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय मौके पर पहुंचे उनके आश्वासन के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता गौवंश का कटा हुआ सिर अपने सिर पर रखकर पुनः घटनास्थल पर ले जाने लगे जहां जाम की लंबी कतारें लग गई ।

पीएसी भी मौके पर पहुंच गई । बताया जा रहा है कि स्कूल के पीछे भारी मात्रा में गौकशी की गई है और तस्कर गौवंशीय पशुओं का मांस लेकर फरार हो गए अवशेष मौके पर छोड़ गए मौके पर पेड़ से बंधी हुई कई रस्सियां मिली है बताया जा रहा है कि अवशेष एक दो दिन पुराने हैं । क्षेत्र की जनता कायास लगा रही है कि लोग दीपावली मनाते रहे और तस्करों ने मारी मात्रा में प्रतिबंधित गौवंशीय पशुओं का वध कर दिया ।
मौके पर पहुंची बिनावर, कोतवाली, और सिविल लाइन पुलिस पीएसी, एसडीएम सदर मोहित कुमार ने संभाला मोर्चा हंगामा बढ़ता देख अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कटे हुए गौवंश के सिर को पुनः घटनास्थल पर ले जाकर जेसीबी से गड्ढे में दफन करा दिया ।
