भिवाड़ी। हाल ही में प्रकाशित ,मेडिकल बायोमेडिकल वेस्ट संबंधित समाचारों के बाद क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आर ओ ने हास्पीटल संचालकों व चिकित्सक संगठन आई ऐम ऐ के साथ जागरूकता बैठक की।सभी पंजीकृत हास्पीटल्स ने शत प्रतिशत नियम पालना का

आश्वासन दिया।वैसे भी प्रति बैड पेमेंट करने वाला कोई भी संस्थान खुले में बायोमेडिकल वेस्ट क्यों डालेगा।
आर ओ साहब ने झोला छाप चिकित्सक या बिना पंजीकरण चलने वाले हास्पीटल्स के इनवोल्मेट से मना नहीं किया

सभी चिकित्सालय सीवेज कनेक्शन की पालना करें ।सभी हास्पीटल्स की शिकायत थी कि,बार कोडिंग का चार्ज बहुत ज्यादा है उसके लिए,कमेटी की बैठक हो।कमेटी में सी एम् ऐच ओ,,आर आओ,आई ऐम ऐ सचिव अध्यक्ष होते हैं।आर ओ साहब ने पालना के लिए धन्यवाद दिया।

बैठक में संस्थापक अध्यक्ष डा रूप सिंह, अध्यक्ष डा अजय गोयल, सचिव डा मुदित मित्तल, कोषाध्यक्ष डा मनीष चौहान,डा राजेंद्र,डा नीरज अग्रवाल,डा गोपेश,डा गौरव,डा रचना,डा मनोज सिंघिनिया डा दिनेश उपस्थित रहें।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






