संभल। यूपी के जनपद सम्भल में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत कस्बा बबराला में यातायात पुलिस के उप

निरीक्षक प्रमोद मान व हेड कांस्टेबल सोनू अहलावत के द्वारा विद्यालय से छुट्टी के समय सड़क पर स्कूली बच्चों को रोककर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गई, इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बच्चों से संवाद स्थापित

करते हुए उन्हें सड़क पार करने के सुरक्षित तरीके, पैदल चलने के नियम, ट्रैफिक लाइट्स का महत्व, ज़ेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग, हेलमेट पहनने और सड़क पर सतर्कता बरतने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से समझाया,बच्चों को यह भी बताया गया कि यातायात नियमों का पालन केवल कानून का सम्मान नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा

के लिए आवश्यक है,जागरूकता के इस प्रयास में बच्चों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया और यातायात नियमों के प्रति सकारात्मक रुझान दिखाया,
यातायात पुलिस द्वारा किए गए इस प्रयास का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को ट्रैफिक अनुशासन के प्रति जागरूक करना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना है, इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर कांस्टेबल अंकित एवं अन्य यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






