रविवार की दोपहर तिजारा के बावनठेड़ी गांव में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू हुई और सोमवार तक मामला सियासी और सामाजिक गर्मी में तब्दील हो गया। सोमवार दोपहर सिख समाज ने पंचायत कर रोष जताया, वहीं शाम 5 बजे प्रतिनिधिमंडल भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण से मिला और पुलिसकर्मियों पर बर्बरता के आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा।

विवाद की जड़ है एक वायरल वीडियो, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को पुलिसकर्मी बाइक पर बैठाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इसे कुछ लोगों ने “बुजुर्ग के साथ जबरन कार्रवाई” के रूप में प्रचारित किया, जबकि पुलिस ने इसे गंभीर रूप से बीमार महिला को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश बताया है।

एसपी प्रशांत किरण ने साफ किया कि यह पूरी कार्रवाई रेंज आईजी जयपुर के निर्देश पर एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत की गई थी। शेखपुर अहीर थाने की टीम ने अवैध शराब की सूचना पर दबिश दी, जहां एक आरोपी की मां बेहोश हो गई।

इस बीच ग्रामीणों ने महिला राजो बाई, उसकी बहू रेखा और गुरदीप सिंह से मारपीट और अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाया। वहीं पुलिस का दावा है कि महिला पूर्व में भी अवैध शराब के मामलों में नामजद रह चुकी है और मौके से अवैध भट्टी भी जब्त की गई है।

फिलहाल, जांच तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह को सौंपी गई है। एसपी ने आश्वस्त किया है – “तथ्य परख कर ही होगी कार्रवाई, न दोषियों को बख्शा जाएगा, न पुलिस को बेवजह बदनाम होने दिया जाएगा।”
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






