मालवीय आवास गृह पर पांचवें दिन भी धरना जारी रहा तथा जिलाधिकारी महोदय को पांच सूत्रीय ज्ञापन सोपा जिसमें बिल्सी क्रय केंद्र दोबारा शुरू करने जनपद के सभी ग्राम सचिवालयों पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र किसान सम्मान निधि खतौनी के अंश सुधार तथा सचिवालय पर ग्राम सभा से संबंधित कर्मचारी अधिकारी सप्ताह में एक दिन उपस्थिति अवश्य दर्ज कराए ताकि गांव की जनता के कार्य सुगमता पूर्वक गांव में ही हो शासन जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने की कोशिश कर रही है वहीं प्रशासन शासन के आदेशों की खुली धज्जियां उड़ा रहा है सचिवालय पर सहायक सचिव की नियुक्ति एवं कंप्यूटर आदि इसलिए उपलब्ध कराए गए किं जनता को कहीं गांव के बाहर न जाना पड़े जब राष्ट्रीय कृत बैंक किसानों एनपीए खातोंपर एक एक ओ टी एस का लाभ दे रही है तो उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड एनपीए खातों पर ओ टी एस लागू क्यों नहीं कर रही जब तक एक मुफ्त समाधान योजना लागू नहीं होगी तब तक किसान एक लाख के 5 लाख कर्ज देने में असमर्थ है विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं पर फर्जी फिर वापस हों क्या अपन देने वालों में जिला अध्यक्ष रामा शंकर शंख धार रामा शंकर शंख धार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र सिंह पटेल युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव मंडल सचिव विनोद सक्सेना जिला महासचिव नरेंद्र सक्सेना तहसील अध्यक्ष सदर अर्जुन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान महिपाल सिंह यादव ब्लॉक इस्लामनगर सचिव जागन सिंह शिवदयालआदि दर्जनों किसान मौजूद रहे
