दहगवां। विजय दशमी दशहरा पर कमेटी की ओर से गांव में श्रीराम शोभा यात्रा निकाली। जिसमे झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत कर किया।
दहगवां ब्लॉक क्षेत्र के गांव मालपुर ततैरा में विजयदशमी पर श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई जिसमे युवा नेता मयंक गुप्ता ने राम लक्ष्मण सीता का तिलक कर यात्रा का शुभारंभ किया, यात्रा ग्राम देवी से शुरु होकर मैंन रोड से होते हुए प्राइमरी स्कूल पर जाकर समापन होती है

शोभा यात्रा में गणेश जी, शंकर, माता पार्वती, लक्ष्मी, श्री राम जानकी परिवार और मां सरस्वती की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। बाहर से आए ढोल बैंड वालों ने सुंदर प्रदर्शन किया गांव एवं आसपास के लोग झांकियां को देखकर आकर्षित हुए महिलाओं ने छत पर से पुष्प वर्षा की ,इस शुभ अवसर पर विनोद शर्मा , डीलेश ठाकुर, ओमकार , सोमवीर सिंह पूरन सिंह, मोहकम सिंह लोग उपस्थित रहे।

slot thailand