टपूकड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रपति शिक्षक अवार्ड से सम्मानित प्रिंसिपल श्रीमती नीलम यादव का आज टपूकड़ा में उनकी

कर्मभूमि पहुंचने पर पंचायती मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां नगर के गणमान्य लोगों ने 31 किलो फूलों की माला पहनाकर एवं साफा उढाकर और गले में तिरंगे की चुन्नी डालकर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर भामाशाह हरि ओम गुप्ता, नरेंद्र बाबूजी, जगदीश अदलखा डायरेक्टर हैप्पी स्कूल, रमेश भाटिया प्रिंसिपल सूरज स्कूल, किरण राव एचआर हेड सूरज स्कूल, अशोक गर्ग, दिनेश गुप्ता, मनोज गोयल, सतीश

कुमार उर्फ बाबा सेन, समाजसेवी एवं सक्रिय कार्यकर्ता टीटू गर्ग एवं सुरेश गुप्ता, कोकी शर्मा, शंकर गुप्ता, प्रेमलता गुप्ता, संगीता बंसल, प्रधानाचार्य देवी सिंह,

दिनेश कुमार, मनीष यादव, रिचा शर्मा, बबली गुप्ता, सरोज सोनी, ओमप्रकाश बाबूजी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टपूकड़ा का समस्त स्टाफ व टपूकड़ा के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

slot thailand