बदायूँ। नगर पालिका परिषद की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी माधवी साहू ने सिविल लाइन शाहबाजपुर मोहल्ले में जनसंपर्क कर वोट मांगे एवं शहबाजपुर वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी शकील अहमद के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वफाती मियां चौधरी ने किया।इस अवसर पर शाहबाजपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए माधवी साहू ने कहा की मैं आपके बीच में सेवा करने के लिए आई हूं और एक बार आप मुझे मौका देंगे तो निश्चित रूप से मैं आपके साथ एक सेवक बनाकर काम करूंगी, आज शहर में जल भराव के समस्या अत्यंत विकराल है। जरा सी बारिश होने पर सारी सड़कें भर जाती हैं।मेरा पहला लक्ष्य होगा की जलवाराव से मुक्ति हो और मोहल्ले में सफाई रहे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब लोग एकजुटता से माधवी साहू और शकील अहमद के साथ खड़े हो जाए। कार्यक्रम में महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती उपासना सिंह, संजय साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी डॉ राम रतन पटेल, प्रतिभा साहू,मनीषा जोहर बी प्रेम पाल साहू ,राज गुप्ता, विपिन सक्सेना, मोरपाल प्रजापति,अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ नासिर हुसैन,शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुलाम अब्बास ने भी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां ने किया। शाहबाजपुर वार्ड के कांग्रेस के प्रत्याशी शकील अहमद ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ो कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रोहित बंशीधर पत्नी साक्षी बंशीधर ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण

रोहित बंशीधर एवं उनकी पत्नी साक्षी बंशीधर एक माह पूर्व कांग्रेस कार्यालय पर सदर से कांग्रेस की प्रत्याशी रही रजनी सिंह के साथ कांग्रेस कार्यालय पर आए थे। उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की उसके बाद उन्होंने 10 दिन बाद नगर पंचायत वजीरगंज से चुनाव लड़ने के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत किया आवेदन पर रजनी सिंह मुख्य महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी ने अपनी संस्तुति की इसके उपरांत इनको नगर पंचायत वजीरगंज का प्रत्याशी घोषित किया गया। कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी के लोग सत्ता के सहारे उन पर दबाव बना रहे थे कि वह चुनाव न लड़े और सत्ता के दम पर वह कामयाब हो गए लेकिन भारतीय जनता पार्टी के इस कुचक्र को जनता समझती है और जनता ही इसका जवाब देगी दबाव की राजनीति अधिक समय नहीं चलती।

slot thailand