भिवाड़ी। भिवाड़ी की एमवीएल कोरल सोसायटी से इस वक्त की सबसे बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सोसायटी निवासी प्रीति छौंकर ने भिवाड़ी थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 10 अगस्त की रात उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे नशे में धुत

स्कॉर्पियो सवार युवकों ने रास्ते में अश्लील हरकतें कीं और सोसायटी गेट पर उनके पति वीरेंद्र के साथ मारपीट तक कर दी। मौके पर मौजूद लोगों और गार्ड्स ने आरोपियों को खदेड़ा, लेकिन पुलिस से मदद के लिए की गई कॉल पर कोई सहायता नहीं मिली।

प्रीति का कहना है कि उन्होंने 11 अगस्त को FIR संख्या 431/2025 दर्ज कराई थी, लेकिन थानाधिकारी ने अपनी मनमर्जी से धाराएं
दर्ज कर आरोपियों को बचाने की कोशिश की। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मौके पर जांच तक नहीं की और न ही किसी गवाह के बयान लिए।

हैरानी की बात यह है कि आरोपियों को पकड़ने की बजाय पुलिस ने उलटे उनके पति वीरेंद्र को ही FIR संख्या 434/2025 में गिरफ्तार कर लिया। इतना ही

नहीं, जमानत मंजूर होने के बावजूद दो दिन तक थाने में बंद रखा गया और बुरी तरह पीटा गया। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें सड़क पर जुलूस की तरह चलवाकर अपमानित किया।

इस पूरे घटनाक्रम से सोसायटी के लोग भड़क उठे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि भिवाड़ी में पुलिस अपराधियों से मिली हुई है और पीड़ितों को ही अपराधी बना दिया जाता है।

बड़ा सवाल: क्या भिवाड़ी में महिलाएं और आम लोग सुरक्षित हैं, जब पुलिस ही अपराधियों की ढाल बन जाए?

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072
slot thailand