बदायूं । शहर के नेकपुर सिविल लाइन गली नं 4 शिवमन्दिर के पास का मामला सामने आया है।

ये फ्लैक्स जो लगा है। ये पुलिया के ऊपर लगा है । इसके नीचे बहुत बड़ा नाला है । इसके सामने दो सब्जी की दुकानें हैं। रोड पर एक छोटी सी दीवार खड़ी कर दी है। यहां पर पहले से कुछ था ही नहीं। लेकिन आज दो दिन हो गए हैं इस फ्लैक्स को लगे जिस पर पुलिया वाले वाले बाबा घोषित कर दिए हैं। अनावश्यक,

जबकि दस कदम पर शानदार मन्दिर है। जहां लोग पूजा करने जाते हैं। दो दिन हुए हैं पुलिया वाले बाबा का प्रकाट्य हुए । प्रशासन इसको अनदेखी कर रहा है। दो ईंटें रखकर दो चित्र रखकर धूप लगाई जा रही है ।

आखिर कौन लोग हैं ये ,और क्या मंशा है इनकी, ऐसा क्यों कर रहे हैं। क्या इस नाले पर कुछ बनाना चाहते हैं । इस तरह के तमाम प्रश्न उठ रहे हैं। कुछ भी पता नहीं

Oplus_131072

चल रहा है, कि इसका सूत्रधार कौन है ? प्रशासन ध्यान दें और नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी देखें। अन्यथा ये नाले पर कब्जा की मंशा भी हो सकती है । जिन लोगों ने ऐसी ब्यवस्था की है ।भगवान की मूर्ति गंदे नाले के ऊपर रख रखी है। नाले में भयंकर बदबू आती है। फिलहाल प्रशासन ध्यान दे ।

slot thailand