कुंवर गांव।शुक्रवार को कुंवरगांव में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। नमाज को शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया।
तेज तर्रार थाना प्रभारी वीपी सिंह पुलिस बल के साथ लगातार गस्त करते रहे और पूरे क्षेत्र का जायजा लिया। प्रभारी ने मुस्लिम धर्म गुरुओं से संपर्क कर शांति व्यवस्था बनाए रखने और सूचनाओं के आदान-प्रदान का आग्रह किया।


पुलिस ने नमाज के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पूरे क्षेत्र में कड़ा पहरा तैनात किया। साथ ही, रूट मार्च भी चलता रहा और खुराफातियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रही। थाना प्रभारी ने स्पष्ट हिदायत दी कि किसी भी हाल में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और किसी भी गलत सूचना पर भी पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
कुंवरगांव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। थाना प्रभारी द्वारा शोशल मीडिया पर लगातार हो रही गलत टिप्पणियों पर सतर्क नजर रखी जा रही है ।

3 sætninger til at afsløre skjult indflydelse i
slot thailand