इटावा : तीन कुख्यात अपराधियों से इटावा में पुलिस की जबर्दस्त मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से तीनों बदमाश हुए गंभीर रूप से घायल, दो पुलिस जन भी हुए घायल. चौबिया इलाके के संतोषपुर के बीहड़ों में जबरदस्त मुठभेड़ हुई है.

तीनों बदमाशों को मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया.

एसएसपी समेत पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे।

बसरेहर इलाके के लोहिया पुल से लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग रहे थे.

देर शाम को हुई थी लूट की घटना।

इटावा से शारिक अंसारी की रिपोर्ट.

slot thailand