कुंवर गांव । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुंवर गांव पुलिस ने मंगलवार को एक गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना क्षेत्र के गांव लाही फरीदपुर निवासी मुलू पुत्र हिकमतउल्ला गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था जहां पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस के मुताबिक मुलू का आपराधिक इतिहास भी है उसके खिलाफ कुंवर गांव में गुंडा एक्ट , आर्म्स एक्ट,गौवध अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। कुंवर गांव पुलिस ने मुलू को मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे आंवला बदांयू मार्ग कासिमपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनित कुमार , कांस्टेबल अनुज ,आयुष , और कांस्टेबल सुनील कुमार मौजूद रहे ।
