अवैध क्लिनिकों को बहाल कराने के लिए दलाल सक्रिय, संचालकों को नया नाम और रजिस्ट्रेशन की दे रहे सलाह

बिना योग्य डॉक्टर और बिना ओटी रजिस्ट्रेशन के हो रहा इलाज; स्थानीय अधिकारियों के संरक्षण के बिना खेल संभव नहीं

बदायूं। कस्बा बिनावर में अवैध अस्पताल और क्लिनिकों का ‘नाम बदलो, काम जारी रखो’ यह खेल बदसूरत जारी है नेहा साहू का पूर्व में क्लीनिक बिनावर में चलता था जहां एक मरीज की मौत हो गई थी उसके बाद नेहा साहू ने नए नाम से दियोरिजीत रोड़ मलगाव में क्लिनिक खोल रखा है। जहां बिना डॉक्टर, पैरामेडिकल बिना रजिस्ट्रेशन के डीएनसी डिलीवर हो रही है। यह सब खेल बिना विभागीय स्थानीय अधिकारियों के संरक्षण के बिना संभव नहीं है यही संचालकों को सलाह देते हैं कि नया नाम रखकर, नया स्थान बदलकर और पहले की तरह काम जारी रखो।
जिले में सील होने के बाद अस्पतालों का चालू हो जाना स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा हो रहा है। बिनावर के आसपास में अवैध एक दर्जन से अधिक प्रसव केंद्र चल रहे हैं।प्रसूताओं की जि‍ंदगी से खिलवाड़ कर रहे है अवैध क्लीनिक,अस्पताल सील होने के बाद भी नाम बदलकर धड़ल्ले से संचालित हो रहे है जिनपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
नेहा साहू दियोरिजीत रोड़ मलगांव , मिथिलेश शर्मा उर्फ रजनीश शर्मा पत्नी सोनपाल शर्मा पंचायत वाली गली मोहम्मदपुर रोड बिनावर, अनीता मोहम्मदपुर रोड,गुड़िया थाने के पास, पुष्पा थाने के पास, दीक्षा भागीरथी स्टेट बैंक के सामने वाली गली में ,सपना शर्मा बिलहट रोड,ममता गोयल बिलहट रोड, नजमा नई बस्ती बिनावर में प्रसव केंद्र अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।
सीएमओ डॉ रामेश्वर मिश्र ने बताया कि जहां भी प्रसव केंद्र अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी।