पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, टपूकड़ा में हरियाली तीज के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज में हरियाली, स्वच्छता और प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना थाl
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.सी मोर्चा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशन मेघवाल द्वारा की गई l

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में टपूकड़ा के गणमान्य नागरिक, सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं sdmc सदस्य मौजूद रहे l रामकिशन मेघवाल जी द्वारा छात्रों को प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन पर प्रकाश डालते हुए उदबोधन किया l
बीजेपी के मण्डल अध्यक्ष श्री विजय यादव जी द्वारा
विद्यालय प्रांगण में एवं खेल मैदान में विभिन्न छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों को लगाने हेतु प्रेरित किया l
विद्यालय में पधारे समस्त अथितियों में
एसडीएमसी के सदस्य बलवंत सिंह, पदमचंद मित्तल, रमेश जागीड नरेश जांगिड़ अशोक अग्रवाल
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रमेशचंद्र गर्ग
व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता
एवं अग्रवाल महासभा के जिला उपाध्यक्ष टीटू गर्ग सहित
प्रधानाचार्य संगीता बंसल एवं वरिष्ठ व्याख्याता
. सतीश कुमार, देवी सिंह, दिनेश कुमार , मनीषा यादव एवं अन्य सभी स्टॉफ कार्मिकों एवं
विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली गई l सभी वक्ताओं ने अपने उदबोधन में कहा कि पेड़-पौधे न केवल पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं, बल्कि भावी पीढ़ी के लिए जीवन का आधार भी हैl
विद्यार्थियों सहित सभी अथितियों ने विद्यालय के खेल मैदान में वृक्षारोपण किया ।

विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति विद्यालय परिवार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। साथ ही भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षों की देखरेख की भी योजना बनाई जावेगी।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






