जनपद कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव तासी निवासी 23 वर्षीय अतुल पुत्र राजेंद्र अपने 14 वर्षीय भाई पंकज के साथ कादरचौक से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे उसी समय बुधवार को दोपहर 2:00 बजे के आसपास वह जैसे ही थाना कादरचौक क्षेत्र के कादरगंज रोड पर कादरचौक गांव के निकट पहुंचा। तभी अज्ञात पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार भाईयों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरो ने दोनों को कादरचौक के सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने अतुल को मृत घोषित कर दिया। वही पंकज का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
