सिलहरी। सालारपुर क्षेत्र मे हुई बे मौसम बरसात मे लोगों की फसल पानी में डूब कर हुई बर्बाद। आइए हम आपको बताते चलें की बीते दो दिन पहले चार दिन लगातार हुई बरसात में लोगों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई जैसे धान, बाजरा, उर्द, मिर्च की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई जब धान की गढ़ाई चल रही थी। तब पानी नहीं था कहते हैं कि एक फसल सूख गई बिन पानी एक फसल चली गई पानी में देखो कुदरत का कहर जब पानी की जरूरत थी तब पानी नहीं था और अब पानी की जरूरत नहीं है तो पानी ही पानी है इसे लोगों का नसीब कहोगे यहां कुदरत का कहर। आइए हम बात करते हैं सलारपुर क्षेत्र के ग्राम बल्लिया, बनेई, बाबट हरी नगला, कासमपुर, ललेई, चकोलर जैसे गांव की ग्राम बल्लिया मे तो सर्वेश राठौर अपने खेत में पानी भरने के कारण खेत से बुग्गी पर रखकर धान काटते नजर आ रहे हैं। ऐसे और भी किसान हैं जिनकी खेत पूरी तरह जल मगन हो चुके हैं देखते हैं सरकार इस ओर क्या ध्यान देती है। रिपोर्टर राम तीरथ

Zábavná výzva pro Jak upéct dokonalé sušenky: snadný recept, který „Hádanka pro ty, Který muž je Lovecké oči naleznou pouze leoparda: hádanka Jen opravdový
slot thailand