बदायूं।सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेन्शनर्स ऐसोसियेशन जनपद की शाखा के नेतृत्व में कोषागार के पेन्शनर्स भवन पर प्रातः 10-30 बजे बहुतायत की संख्या में पेन्शनर्स इकट्ठे हुए।
बुधवार को देश में डीएस नकारा के सम्मान में देश में प्रत्येक जनपद पर पेन्शनर्स दिवस मनाया गया।
जनपद में पेन्शनर्स दिवस पर सहायक कोषाधिकारी रामबहादुर राजपूत के द्वारा प्रांतीय कर्मचारी नेता एवं समाजसेवी कवि माधव मिश्र एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेन्शनर्स ऐसोसियेशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा के जिलाध्यक्ष मोहन स्वरूप गुप्ता, दोनों को विशेष आमंत्रण पर जनपद के पेन्शनर्स साथियों को लाने का अनुरोध किया था,भारी संख्या में सुबह 10 बजे से ही पेन्शनर्स निर्धारित स्थान पर पहुंचने शुरू हो गए,11-30 बजे पेन्शनर्स संयुक्त रूप से बैनर लेकर नारे लगाते हुए,आठवें वेतन आयोग में पेन्शनर्स को भारत सरकार पूर्ण लाभांश दे, साथ ही पुरानी पेंशन बहाल हो आदि के जोशीले नारे के साथ बढ रहे थे।

जिलापंचात भवन में जिला प्रशासन एवं कोषागार द्वारा आहुत कार्यक्रम में भारी संख्या में पेंशनर शामिल हुए, जहां अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता और जिला वरिष्ठ कोषाधिकारी के सानिध्य एवं जिला सहायक कोषाधिकारी रामबहादुर राजदूत के संचालन में पूर्व प्रांतीय कर्मचारी नेता, समाजसेवी कवि माधव मिश्र ने सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री भारत सरकार से पेन्शनर्स के हितों को ध्यान मे रखते हुए आठवें वेतन आयोग में पेन्शनर्स के सभी हकों को शामिल करने का आवाहन किया,मिश्र ने कहा प्रधानमंत्री भारत सरकार, आप से देशभर के कर्मचारी एवं 69 लाख कर्मचारी अनुरोध करते हैं कि आप जब सांसदो,

विधायकों,एमएलसी को पेंशन दे सकते हैं। तब 35-40 वर्ष के लगभग सेवाएं देने वाले कर्मचारी को पुरानी पेंशन क्यों नहीं बहाल कर सकते
पुरानी पेंशन बहाल करेंगे तो देश का लाखों लाख कर्मचारी का परिवार आपको ढेरौं शुभकामनायें देगा।
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेन्शनर्स ऐसोसियेशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा जिला के जिलाध्यक्ष मोहन स्वरूप गुप्ता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा मैं कर्मचारी एवं पेन्शनर्स की लडाई को अंतिम सांस तक संघर्ष करुंगा।

किसी भी पेन्शनर्स की पारिवारिक समस्या के लिए पूरी तरह तैयार हूं।भविष्य में भी इस प्रकार की सेवाएं देता रहूंगा। पेंशनर दिवस रवि यादव अध्यक्ष(रा क स प)में रबिंद्र मोहन सक्सेना,उपेंद्र उपाध्याय,राजेश जौहरी,बृजेश कुमार चौहान, राहुफ़ हुसैन सिद्दकी,सुभाष शर्मा,नदीमूल हसन,सतेंद्र शाक्य,राम प्रकाश राठौर,,नीरू सक्सेना,पुष्पा सक्सेना, मुन्नी देवी, प्रमोद कुमार शर्मा,विनोद पाल,रामनिवास वर्मा,लाडले बाबू, राजेंद्र कुमार,देवेंद्र सिंह यादव,कामता प्रसाद राठौर,हरिओम सक्सेना,विश्व नाथ शर्मा,सुरेन्द्र नाथ शर्मा,विनेश बाबू,प्रभाकर मिश्रा,उपेंद्र उपाध्याय
इरफान हुसैन,सुभाष राठौर,सूबेदार सिंह,अनीशअहमद,राम कुमार शर्मा,
श्रीकृष्ण शर्मा,अनोखे लाल,सना उल्लाह,सुशील सक्सेना,राकेश कुमार
नत्थू लालशर्मा,श्याम चंद गुप्ता, कल्लन मियां,प्रेम मोहन पाठक,रूप किशोर पाठक,प्रभाकर मिश्रा,मो नदी
मुल हसन,अंजलि अग्रवाल, ओमबती अशोक कुमार शर्मा,आदि उपस्थित रहे।
