बदायूं।नगर पालिका की गौशाला में गौवंश संरक्षण के नाम पर घोटाला हो रहा जिसकी सुध जिले के बड़े अधिकारी नहीं ले रहे है। पशु चिकित्सक और नगर पालिका गौशाला संचालक की मिलीभगत से गौवंश संरक्षण के नाम पर एक बड़ा खेल हो रहा है। गौशाला में संरक्षित गौवशो की टैगिंग प्रतिशत के अनुपात के हिसाब से कम हुआ है। पशु पालन विभाग गौवशो के आंकड़ों के साथ खिलवाड़ कर रहा है, टैगिंग ना होने के कारण संरक्षित और मृत गौवशो का सही आंकड़े शासन को नहीं जा रहा है। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने बताया कि गौवंशों की टैगिंग ना होने पर पशु चिकित्सक की शिकायत डीएम व अधिशाषी अधिकारी से की गई है।
