कुंवर गांव। कस्बे में झबरा की पुलिया पर स्थित गुरुनानक हास्पिटल में हरनाथपुर निवासी निरंजन के पुत्र विक्रम उर्फ विक्की की बुखार से मौत होने पर 17 सितंबर को गुरुनानक हास्पिटल को एसीएमओ डॉ मोहन झा द्वारा सील कर दिया गया था परिजनों ने अस्पताल में दो दिन भर्ती रखने पर गलत दवा लगाने का आरोप लगाया था जिसकी लिखित तहरीर थाने में दी गई थी ।लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संबंधित

डाक्टर के खिलाफ आजतक एफआईआर दर्ज नहीं करा सके 20 सितंबर को घटपुरी सीएचसी प्रभारी डॉ नरेन्द्र पटेल संबंधित डाक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने तहरीर लेकर थाने गए थे लेकिन थाना प्रभारी किसी कारणवश नहीं मिल सके उसके बाद आजतक गुरुनानक हास्पिटल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।घटपुरी सीएचसी प्रभारी नरेंद्र पटेल द्वारा केवल कागजी घोड़े दौड़ा कर खानापूर्ति की जा रही है उनका कहना है कि हमने थाना प्रभारी को मेल पर लैटर भेज दिया है।। सूत्रों के अनुसार अवैध अस्पताल

संचालक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर ली और दूसरी तरफ मृतक के परिजनों से समझौता भी लिखवा लिया है ।

इस संबंध में घटपुरी सीएचसी प्रभारी नरेंद्र पटेल का कहना है कि हमने थाना प्रभारी को मेल पर लैटर भेज दिया है अगर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है तो सोमवार को थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराते हैं ।

slot thailand