
बदायूं। विश्व हिपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य में जिला कारागार में एक आउटरीच कैम्प आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी एनवीएचसीपी जिला अस्पताल वरिष्ठ फिजीशियन डॉ एसएम कमल के नेतृत्व में जिला अस्पताल की टीम तथा जिला संक्रामक रोग नियंत्रण

टीम के सदस्य कमर इकबाल, फार्मासिस्ट, गौरव यादव, एमपीडब्ल्यू आदि के साथ आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। आउटरीच कैंप का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा,व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मोहम्मद तहसीन द्वारा निरीक्षण किया गया। कैंप में 56 रोगियों की हिपेटाइटिस बी व सी की जांच की गयी। जिसमें कुल 5 मरीज पॉजिटिव पाये गये जिनका वायरल लोड कराकर जिला चिकित्सालय में स्थापित हेपेटाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर के माध्यम से उपचार कराया जाएगा।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ,जेलर कुॅवर रणजय सिंह , डिप्टी जेलर दिव्यांशु गौतम, डिप्टी जेलर अनन्या, चिकित्साधिकारी डॉ हरीश कुमार, चिकित्साधिकारी,डॉ शारिक हुसैन, जेल फार्मासिस्ट गोपाल सिंह,आदि उपस्थित रहे।






