
बदायूं: विकास खण्ड सालारपुर की ग्रामपंचायत खास पुर गौंटिया में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। जहां शासन के द्वारा

हर घर जल को मंजूरी मिली तो वही टंकी का कार्य पूर्ण हो जाने के बाबजूद कुछ दिनों तक पानी देने के बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है की चार महीने पहले पानी आया करता था। लेकिन अब जनरेटर भी खराब पड़ा है और पानी भी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने मिलकर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई है।



