बिनावर: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले पूरे भारतवर्ष में एक साथ 1 सितम्बर को पांच लाख से अधिक प्राथमिक विद्यालयों से लेकर विश्वविद्यालयों तक में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम मनाया गया जिसमें बच्चों को अनुशासन, चरित्र निर्माण, भेदभाव रहित व्यवहार , पर्यावरण संरक्षण, नैतिकता, राष्ट्र संपत्ति का संरक्षण आदि पंच संकल्प दिलाए गए।

इस दौरान विकास खण्ड सालारपुर में भी 100 से अधिक विद्यालयों ने भारी बारिश में भी सफलतापूर्वक कार्यक्रम कराया।खण्ड शिक्षा अधिकारी सालारपुर ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए बच्चों को पंच संकल्प की शपथ दिलाई।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, कार्यक्रम के ब्लॉक संयोजक सुधीर कुमार साहू , यीयुत्स कुमार जयंत, अरविन्द कुमार, आशीष गुप्ता,मीडिया प्रभारी प्रशान्त वर्मा आदि ने पूरे ब्लाॅक के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

