नोटिस के नाम पर स्वास्थ्य विभाग कर रहा खानापूर्ति

कुंवर गांव । कस्बे में फर्जी अस्पताल और झोलाछापों की भरमार है झोलाछापों द्वारा लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस देकर कार्यवाही के नाम पर अस्पताल संचालकों व झोलाछापों से मोटी रकम वसूली ली जाती है उनके

खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है इसलिए अवैध अस्पताल संचालकों का धंधा खूब फल फूल रहा है । कस्बे में झवरा की पुलिया के पास गुरुनानक हास्पिटल नाम से एक अस्पताल संचालित हो रहा है जहां न तो कोई डिग्री धारक डाक्टर बैठता है और न ही वहां कोई

महिला सर्जन डाक्टर , हास्पिटल के बाहर डाक्टरों का पैनल बोर्ड लगाकर विभाग व मरीजों को गुमराह किया जा रहा है जहां कोई प्रशिक्षित डाक्टर नहीं बैठता है। अस्पताल संचालक द्वारा इसका नाजायज फायदा उठाकर मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जहां मरीज से नार्मल डिलीवरी के 10 हजार रुपए व आपरेशन के 22 हजार रुपए तक वसूले जा रहे हैं ।


अस्पताल पर हर रोज लगभग आधा दर्जन नार्मल डिलीवरी व आपरेशन किए जा रहे हैं ।
कस्बे में एक सप्ताह पहले सीएचसी प्रभारी नरेंद्र पटेल द्वारा आधा दर्जन झोलाछापों को नोटिस दिए गए थे जिनपर आज तक कोई कार्यवाही नहीं है बीएसएनएल टावर के पास न्यू जीवनदान हेल्थकेयर सेंटर संचालक

रामगोपाल को नोटिस दिया गया था लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है चर्चा है कार्यवाही का डर दिखाकर सांठगांठ कर मामला निपटा दिया गया।

You missed

Jak prodloužit život vašeho domácího mazlíčka: 7 Jak naučit britskou
slot thailand